ब्रेकिंग-न्यूज़
बड़ी खबर : हिमाचल में 17 फरवरी से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए

हिमाचल में स्कूल खोलने को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला हुआ है। प्रदेश में 17 फरवरी से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। सोमवार को कैबिनेट बैठक में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा जिम और सिनेमा हॉल खोलने की भी कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही
, बैठक में कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने एनपीएस को लेकर 2009 की अधिसूचना जारी करने पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं, न्यूनत पेशन 2016 के बाद 3500 से बढ़ाकर 9 हजर करने को भी कैबिनेट में मुहर लगी है। इसके अलावा पेंशनरों को भी संशोधित पेंशन देने का फैसला लिया गया है।



