पंप -आपरेटर कर्मचारी वर्ग को इंनिशियल पे पर मिले नऐ -वेतनमान का लाभ :- हिमराल

प्रदेश आई.टी.आई. प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर कर्मचारी कल्याण महासंघ ने प्रदेश सरकार से नऐ वेतनमान में पंप आपरेटर वर्ग को राहत देने की मांग की है । मीडिया प्रभारी हितेंदर कुमार हिमराल ने कहा है कि वर्ष 2012 में हुए संशोधित वेतनमान में भी इस वर्ग को केवल निराशा ही हाथ लगी । संगठन ने राज्य सरकार से इस वर्ग को संशोधित वेतनमान को ही आधार बनाकर अभी हाल में ही लागू हुए छठा वेतनमान देने की गुहार लगाई है । इसी संदर्भ में संगठन ने 23 जून 2016 को प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में भी अपना पक्ष रखा था । लेकिन इसके बाबजूद भी इस वर्ग को संशोधित वेतनमान से वंचित होना पड़ा । पे- कमिश्न में पंप आपरेटर वर्ग को 2009 एंव 2012 की तर्ज पर 5910 +1900 ग्रेड पे पर रखा गया था, जबकि पंप आपरेटर वर्ग को तृतीय श्रेणी में जूनियर टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है ।जबकि पंजाब में इसी श्रैणी को आरंभिक वेतनमान 9880 दिया गया और जबकि हिमाचल में टेक्नीशियन वर्ग को 7810 देकर ही कर्मचारियो को संतोष करना पड़ा । हिमराल ने कहा है कि ऐसे वर्ग जिन्हें वर्ष 2012 में संशोधित वेतनमान का लाभ नहीं मिला ,उन्हें इनिशियल वेंतनमान का लाभ देकर अभी हाल में ही लागू हुए वेतनमान में जोड़कर सरकार को ऐसे कर्मचारी वर्गों को लाभांविन्त करना चाहिए ताकि सभी तकनीकि वर्गों की वेतन विंसगतियो में आई कमी को दूर किया जा सके और लम्बे समय से चली आ रही इनिशियल वेतनमान में संशोधन करवाने की मांग पूरी हो सके ।




