विविध
चौपाल में ये सड़कें बहाल

उपमंडल चौपाल में विभिन्न स्थानों पर बर्फबारी का दौर शुरू है ।चौपाल क्षेत्र में दो से तीन फिट बर्फ बारी हुई है । बताया जा रहा है कि चौपाल क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा है चौपाल उपमंडल के विभिन्न सड़कें लोक निर्माण विभाग ने दूसरे दिन ही खोल दी थी ।चौपाल से बाया खिड़की देहा सैज मुख्य मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है ।चौपाल उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र पुलबहाल में बर्फ बारी के बाद कई सड़कें यातायात के लिए लोक निर्माण विभाग ने बहाल कर दी है ।जोड़ना से पुलबाहल नेरिपुल सड़क यातायात के लिए बाहल कर दिया है



