संस्कृति

पहाड़ों की रानी में नृत्य व पारंपरिक लोक वाद्य यन्त्र प्रतियोगिता का आगाज़

 

इस वर्ष भाषा संस्कृति विभाग  ज़िला स्तरीय लोक नृत्य व पारंपरिक लोक वाद्य यन्त्र प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक गेयटी थियेटर शिमला में  18 मार्च 2021 को प्रात:10 बजे से करवाया जा रहा है ।

 

विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सांस्कृतिक दलों एवम पारंपरिक लोक वाद्य यन्त्र वादक दलों को प्रदेश, प्रदेश के बाहर सांस्कृतिक अवसरों, मेलों, त्योहारों, विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों हेतु भेजा जाता है। दलों के चयन के लिए ज़िला स्तर प्रति वर्ष लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक दल को राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता हैं। 

 

 

जिसमें जिला शिमला के पंजीकृत, अपंजीकृत सांस्कृतिक दल, पारंपरिक लोक वाद्य यन्त्र वादक दल अपना पंजीकरण दिनाँक 16 मार्च 2021 सायं 4.00 बजे तक अधिकारी के मोबाइल नंबर 9816756785 या ईमेल dloshimlahp@nic.in पर अपना आवेदन कर सकते है। 

 

 *नियम एवं शर्तें* 

1. सांस्कृतिक दलों के कलाकारों की वादक कलाकारों सहित संख्या 16-21 होनी चाहिए। पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र दलों के वादक कलाकारों की संख्या 8-12 होनी चाहिए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

2. समय अवधि सांस्कृतिक दलों के लिए 12-15 मिनट तथा वाद्य यंत्र दलों के लिए 10-15 मिनट होगी।

3. प्रतियोगिता में पारंपरिक लोक गायन, नृत्य व लोक वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा तथा संबंधित दल केवल अपने क्षेत्र में प्रचलित लोक गायन, नृत्य गीत वादन, संगीत प्रस्तुत करेगा।

4. विभिन्न क्षेत्रों के मिले-जुले सांस्कृतिक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा।

5. सभी प्रतिभागी दलों द्वारा पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों का ही प्रयोग किया जाएगा तथा नृतको , गायकों, वादक कलाकारों के परिधान पारंपरिक व आभूषण भी मोलिक, परंपरागत होने चाहिए।

6. सभी प्रतिभागी दलों को नियमानुसार, पारिश्रमिक, दैनिकी, यात्रा भत्ता दिया जाएगा।

प्रथम, द्वितीय, तृतीय , सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक/ वादक दलों को ट्रॉफी, प्रशस्ती पत्र, प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

7. निर्णायक मंडल द्वारा दिया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।

अधिक जानकारी के लिए ज़िला भाषा अधिकारी के दूरभाष संख्या 01772626615 मोबाइल 8219457198 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close