विविध
डाक परिमण्डल में “पेंशन अदालत” मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी आयोजित

चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हि.प्र. सर्किल, शिमला, द्वारा सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश डाक परिमण्डल में “पेंशन अदालत” मार्च महीने के तीसरे सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा (आभासी रूप में) अयोजित होना निश्चित हुई है I
कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हि.प्र. सर्किल, शिमला के सहायक निदेशक (डाक सेवाएं) श्री हेम शंकर ने पीआईबी को बताया कि इस दिन अदालत डाक पेंशन भोगियो फॅमिली पेंशन भोगियों की पेंशन सम्बन्धी शिकायते सुनेगीI
यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे सहायक निदेशक डाक सेवाएं (लेखा), कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हिमाचल परदेश सर्किल, शिमला-171009 को अथवा संबंधित क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक / अधीक्षक डाकघर को दिनांक 8 फरवरी तक आवश्यक भेजें