छोग टाली विद्यालय के पांच विद्यार्थियों का चयन जिला बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली के पांच विद्यार्थियों ने 25 अक्टूबर से 27अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागु में आयोजित हुई राजगढ़ खंड की उप मंडलीय बाल विज्ञान कांग्रेस की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया । इस विद्यालय की छात्रा कनिका व आरुषि ने प्रश्नोत्तरी के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान, क्षितिज ठाकुर ने इनोवेटिव विज्ञान मॉडल में द्वितीय स्थान ,अश्विन ठाकुर ने गणित ओलंपियाड में तृतीय स्थान तथा लवीश ठाकुर ने विज्ञान क्रिया गतिविधियों में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उत्कृष्ठ उपलब्धि के लिए इनके प्रशिक्षक गणित स्नातक सुरेश ठाकुर तथा विज्ञान शिक्षिका अलका भलेईक की भरपूर प्रशंशा करते हुए विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पुंडीर , विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देश राज ठाकुर , ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर , बी डी सी सदस्य कमलेश शर्मा , वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजूराम शर्मा , रामलाल सूर्या, रामलाल ठाकुर, एकता धीमान, ललिता ,दलीप शर्मा तथा मीरा वर्मा एवम राजेंद्र चौहान ने आशा व्यक्त की कि यह विद्यार्थी जिला तथा राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल होंगे।




