विशेष

अलर्ट: अब कोविड वेकसीनेशन के नाम पर ठगी

साइबर क्राइम : भाग : 10: शिमला पुलिस कर रहा जागरूक

 

साइबर क्राइम: भाग 10

फोन कॉल करने के माध्यम से साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है।

 

कोरोना महामारी ने जहां पूरे विश्व और भारत को अपनी चपेट में ले लिया है वही साइबर ठगी का नया तरीका भी सामने आया है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं साइबर क्राइम एक प्रकार के ऐसा क्राइम होता है जिसमें कि कंप्यूटर एक वस्तु होता है। क्राइम(hacking phishing spamming) और इससे एक औजार के हिसाब से इस्तेमाल में लाया जाता है। कोई भी ऑफेंस या क्राइम करने के लिए जैसे कि इंफॉर्मेशन की चोरी ,आईडेंटिटी थेफ्ट, (identify theft) ऑनलाइन फ्रॉड, आदि।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

वैक्सीन लगाने के माध्यम से साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। जिसमें ठग आपको कॉल करेगा और पूछेगा क्या आपको दोनोंवैक्सीन लग चुकी है। यदि आपका जवाब हां हुआ तो अगला सवाल होगा आपको बूस्टर डोज लगाना है।

मैं आपकी रजिस्ट्रेशन कर रहा हूं,OTP आएगा उसे बता दीजिए। आपके ऊपर बताते हैं आपके अकाउंट के पैसे साफ हो सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसे किसी भी प्रकार की कॉल को रिसीव ना करें और साइबर क्राइम से सतर्क एवं सुरक्षित रहे।यदि कोरोना की कोई नई वैक्सीन लगनी होगी तो उसकी अधिसूचना जारी की जाएगी तब तक इस तरह की किसी भी प्रकार की कॉल पर विश्वास ना करें और साइबर क्राइम से बचे रहें।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close