विविध

भाजपा पंजाब घटनाक्रम पर राजनैतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही

कांग्रेस ने लगाया आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा को लेकर भाजपा नेताओं के मीडिया ट्रायल पर खेद प्रकट करते हुए कहा है कि भाजपा इस घटनाक्रम पर राजनैतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है,उसके बाद भी भाजपा की इस घटना पर बयानबाजी व मीडिया ट्रॉयल पूरी तरह बेबुनियाद और देश को गुमराह करने का एकमात्र प्रयास है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर जिसमें उन्होंने एक कथित स्टिंग ऑपरेशन के बाद इसे खूनी साजिश करार दिया है पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी भी जांच के निष्कर्ष से पहले इस प्रकार का आरोप भाजपा की किसी भी तथ्य व सच्चाई को प्रभावित करने की मंशा को दिखाता है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि प्रधानमंत्री के काफिले से पाकिस्तान की सीमा 10 किलोमीटर दूर थी,पर कहा कि जब प्रधानमंत्री बगैर बुलाये पाकिस्तान विरयानी खाने गए थे,उस समय उन्हें पाकिस्तान से कोई डर नही था,पर आज प्रधानमंत्री अपने ही देश मे पाकिस्तान से डर रहें है।उन्होंने कहा कि भाजपा जांच की प्रभावित करने की असफल कोशिश कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी देश की ज्वलंत समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने का एकमात्र प्रयास है और इस घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद देश के सामने आ जायेगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close