हृदयघात से सावधानी, रोकथाम और नियंत्रण विषय पर हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पी.सी. नेगी से सीधा संवाद

हृदयघात से सावधानी, रोकथाम और नियंत्रण विषय पर हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पी.सी. नेगी से सीधा संवाद
आशादीप स्वयंसेवी संस्था द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के सुअवसर पर स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर अति उपयोगी जानकारी और बचाव से संबंधित उपायों के विषय में विशेषज्ञ चिकित्सों से बातचीत की ऑनलाइन श्रृंखला आरंभ की जा रही है।
स्वास्थ्य संबंधी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार, 12 दिसंबर 2021 को सायं (04:30) साढ़े चार बजे से आशादीप के फेसबुक पेज तथा आशादीप के यूटयूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम का विषय रहेगा “हृदयघात से सावधानी, रोकथाम और नियंत्रण” कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर पी.सी. नेगी सभी दर्शकों/श्रोताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधित आपके प्रश्नो को सम्पादक एवं संवादकर्ता हितेन्द्र शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर पी.सी. नेगी के समक्ष रखेंगे।
आशादीप संस्था के संयोजक सुशील तनवर ने सभी आयुवर्ग के लोगों से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य संबंधी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को अपने सभी प्रिय मित्रों ,संबंधियों और अन्य लोगों तक पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि “हृदयघात से सावधानी, रोकथाम और नियंत्रण” विषय पर यदि आपके प्रश्न हों तो वह भी आप हमें हमारे फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव पूछ सकते है या हमारे मोबाइल नंबरों 9418482400 तथा 7018262027 पर भी अग्रिम भेज सकते हैं। इन सभी प्रश्नों के उत्तर डाक्टर पी.सी. नेगी द्वारा चर्चा के दौरान दिए जाएंगे।



