पुरानी पेंशन बहाली के लिय मुख्यमन्त्री को ज्ञापन देगा एनपीएस संघ

मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर के सिरमौर प्रवास को लेकर न केवल स्थानीय लोग व भाजपा मंडल बल्कि नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ भी अत्यंत गम्भीर हें इसी संदर्भ में एन पी एस खण्ड राजगढ, नौहरा धार व संगड़ाह सभी विभावो के कर्मचारियों की बेठ्के आयोजित कर रहा हें खण्ड अध्यक्ष नौहरा धार जितेन्द्र चौहान, खण्ड अध्यक्ष राजगढ प्रवीण शर्मा व खण्ड अध्यक्ष संगड़ाह चन्द्रमणि वर्मा ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि जिला सिरमौर के सभी विभागो के कर्मचारी एवं अधिकारी अधिकतम स्न्ख्या में जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर की अध्यक्ष्ता में नौहरा धार प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमन्त्री जी को मिलकर 2018 में धर्मशाला में विधानसभा स्तर के दौरान पुरानी पेंशन बहाली हेतु समिति बनाने एवं केन्द्र सरकार की 2009 की अधिसूचना को राज्य में लागू करने के संदर्भ में दिये गये आश्वासन को पुन स्मरण करवायेंगे।
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर ने कहा की यह मुद्दा नितांत आवश्यक मुद्दा सभी विभागो के 2003 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से सम्बंधित हें तथा आशा हें कि 27 नवम्बर को आयोजित होने वाली जेसिसी की बेठक में इस संधर्भ में अवश्य ही सकारात्मक निर्णय होंगे।




