संस्कृति

पहाड़ी कवि सम्मलेन से सजा मंच…

No Slide Found In Slider.

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ की शृंखला में पहाड़ी दिवस के अवसर पर 01.11.2021 को जिला स्तरीय लेखक गोष्ठी व पहाड़ी कवि सम्मलेन का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार सुदर्शन वशिष्ठ ने की तथा जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कवि नरेंद्र शर्मा ने पूरे कार्यक्रम का विशुद्ध महासुवी बोली में बहुत शानदार मंच संचालन किया । कार्यक्रम को दो सत्रों में करवाया गया प्रथम सत्र मे उमा ठाकुर ने हिमाचली बोलियों में महासुवी बोलीका वर्तमान संदर्भ विषय पर पत्र वाचन किया तथा डा ०कुमार सिंह सिसोदिया ने हिमाचली बोलियों का वर्तमान संर्दभ तथा नई शिक्षा नीति मे सार्थकता विषय पर सारगर्भित पत्र प्रस्तुत किया । सुदर्शन वशिष्ठ, पदमश्री डा ०उमेश भारती, संजय सूद, डा० कर्म सिंह,डा० हुकम शर्मा, भूप रंजन , जगदीश कश्यप आदि साहित्यकारों ने परिचर्चा मे भाग लिया और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां दी।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

इस अवसर पर दूसरे सत्र में जिला स्तरीय पहाड़ी कवि सम्मेलन में पहाड़ी बोली पर केंद्रित डा० सरोज भारद्वाज ने मेरा माईच,नरेश कुमार नोरिया ने जागो देशों री नो जवानों, पोरस ठाकुर ने प्रकृति का अंधाधुंध दोहन पर पहाड़ों की बिथा , कल्पना गांगटा ने म्हारे गांव, नरेश देयोग ने पहाड़ी मे व्यंग्यात्मक ढंग से गजल , तथा चर्चित कविता फंडे तेरी गली में से खूब हंसाया, दक्षा शर्मा ने आपणी पहाड़ी की बात, रोशन लाल पराशर ने दियाली माननी, ओमप्रकाश शर्मा ने पहाड़ी भाषा की कुण्डली , वेदप्रकाश शर्मा ने बुजुर्गो री बात, भूप रंजन – पाबरों रा सफर, नरेंद्र शर्मा-बेटीरा जीउना दूजे रे भाग, सुनीता ठाकुर बचपना री खेला, जगदीश कश्यप ने आश, हितेंद्र शर्मा ने हिमाचल म्हारो साबी को प्यारो, उम्दा प्रस्तुतियां दी तथा कार्यक्रम के अंत में डा०कुमार सिंह सिसोदिया ने लोक गायक मानदास बिजटा और लकी खाशान के साथ साथ हिमाचली बोलियों पर लोकगीत के माध्यम से संदेश दिया। केंद्रित उम्दा कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संयोजन जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में उन्होने सभी प्रतिभागी साहित्यकारों का धन्यवाद किया। 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close