आदर्श स्वास्थ्य संस्थान कार्यक्रम ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को देगा नई दिशा: सीएमओ–एमएस–बीएमओ बैठक
हिमाचल में स्वास्थ्य ढांचे को मज़बूत करने को लेकर CMO–MS–BMO की ऐतिहासिक बैठक

शिमला:
आज हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) तथा ब्लॉक मेडिकल अधिकारी (बीएमओ) की एक महत्वपूर्ण संवाद बैठक माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गई। इस बैठक में माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल जी, नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा एवं व्यावसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री राजेश धर्माणी जी, माननीय आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल, विधि एवं विधिक स्मरणकर्ता मंत्री श्री यादविंदर गोमा जी, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती प्रियंका बसु, विशेष सचिव स्वास्थ्य, एमडी एनएचएम, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, निदेशक डीएचएसआर, उप एमडी एनएचएम, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रदेश भर से आए चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (एचएमओए) के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा ने माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आमंत्रण स्वीकार करने एवं चिकित्सा समुदाय से प्रत्यक्ष संवाद हेतु अपना बहुमूल्य समय देने के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति राज्य सरकार की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करने तथा जमीनी स्तर पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी उनके निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया, जो राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु संचालन एवं निरंतर सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
यह संवाद बैठक चिकित्सा अधिकारियों से जुड़े महत्वपूर्ण पेशेवर, प्रशासनिक एवं आधारभूत संरचनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श हेतु एक सार्थक मंच सिद्ध हुई, जिसका उद्देश्य प्रदेश के व्यापक जनहित में व्यावहारिक एवं रचनात्मक समाधान तलाशना रहा।
इस अवसर पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पहलुओं पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।
बैठक के दौरान मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा ने आदर्श स्वास्थ्य संस्थान कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक दूरदर्शी पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके माध्यम से प्रदेश की अधिकतम जनसंख्या को उनके घरों के समीप विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस पहल से अनावश्यक रेफरल में कमी आएगी, तृतीयक स्वास्थ्य संस्थानों पर भार कम होगा तथा दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होंगी। इस परिवर्तनकारी सुधार की परिकल्पना एवं क्रियान्वयन हेतु माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व एवं दृष्टिकोण की विशेष रूप से सराहना की गई।
प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों एवं चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। एसोसिएशन ने आशा व्यक्त की कि इस खुली एवं सकारात्मक बातचीत से ठोस एवं सार्थक परिणाम सामने आएंगे, जिससे चिकित्सा अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा तथा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार होगा।
यह संवाद बैठक सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश में एक सशक्त, संवेदनशील एवं जन-केंद्रित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण हेतु स्वास्थ्य नीतियों एवं सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
*



