ऑकलैंड हाउस स्कूल्स का “The Jacob’s Collection”— युवा प्रतिभा और रचनात्मकता का मनमोहक संगम

ऑकलैंड हाउस स्कूल्स का “The Jacob’s Collection”— युवा प्रतिभा और रचनात्मकता का मनमोहक संगम

शिमला, 10 दिसम्बर 2025: ऑकलैंड हाउस स्कूल एवं ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ द्वारा “The Jacob’s Collection” नामक कला प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन आज ऐतिहासिक गैटी थियेटर में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ के संस्थापक प्राचार्य श्री माइकल ए. जॉन ने किया।
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए लगभग 100 उत्कृष्ट कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं। कक्षा 7 से 12 (बॉयज़) और कक्षा 9 से 12 (गर्ल्स) के छात्रों ने ऐक्रेलिक, ऑयल, मिक्स्ड मीडिया, चारकोल और पेन वर्क जैसे विविध माध्यमों में अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की है। विद्यार्थियों की कलाकृतियों की कीमतें 500 रुपये से 10,000 रुपये तक रखी गई हैं, जिससे दर्शक युवा कलाकारों को प्रोत्साहन भी दे सकते हैं।
“The Jacob’s Collection” का नाम बेल्वेडेयर से जुड़े श्री जैकब की स्मृति में रखा गया है, जो एक प्रख्यात कला-संग्राहक और कला–सजावट व्यापारी थे। कला के प्रति उनके सम्मान और संरक्षण ने इस प्रदर्शनी को एक ऐतिहासिक जुड़ाव प्रदान किया है, जो शिमला की सांस्कृतिक धरोहर को भी रेखांकित करता है।
उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में श्री माइकल ए. जॉन ने कहा कि विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और तकनीकी समझ प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों की मेहनत, कला-शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के प्रोत्साहन का सुंदर परिणाम है। श्री जॉन ने दोनों स्कूलों के कला अध्यापकों की विशेष प्रशंसा करते हुए उनके समर्पण और निरंतर मार्गदर्शन को विद्यार्थियों की प्रगति का आधार बताया।
प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियाँ आधुनिक अमूर्त शैली, सांस्कृतिक प्रतीक, प्रकृति–दृश्य, फ्यूज़न आर्ट और सूक्ष्म रेखाचित्रों का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करती हैं, जिन्हें देखने के लिए पहले ही दिन दर्शकों की उत्साही भीड़ उमड़ी।
यह प्रदर्शनी 10 से 12 दिसम्बर 2025 तक गैटी थियेटर में आयोजित रहेगी। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता को मंच प्रदान करना तथा कला के प्रति समुदाय में सकारात्मक संवाद स्थापित करना है।




