ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में उपलब्धियों का उत्सव—राज्यपाल ने दिया नशा-मुक्त समाज का संदेश

नारी शक्ति, शिक्षा और नवाचार के संदेश के साथ राजकीय कन्या महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न

No Slide Found In Slider.

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

No Slide Found In Slider.

 

 

दि

5 दिसंबर, 2025: राजकीय कन्या महाविद्यालय, शिमला में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिरकत की, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में राज्य रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण विभाग की अध्यक्ष जानकी शुक्ल उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुरीता सक्सेना द्वारा मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि व सभी गणमान्य व्यक्तियों के औपचारिक स्वागत से हुई। इसके पश्चात उन्होंने सत्र 2024–25 के दौरान महाविद्यालय में शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों का विस्तृत वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

No Slide Found In Slider.

अपने प्रेरणादायक संबोधन में माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने महाविद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि कन्या महाविद्यालय ने शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों, एन.एस.एस., एन.सी.सी. सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि दृढ़ आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर वे न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में, बल्कि जीवन की हर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकती हैं।

उन्होंने भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान और उसके देवी स्वरूप की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही नई तकनीक, नवाचार और अनुसंधान को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाकर आगे बढ़ने का आग्रह किया। राज्यपाल महोदय ने नशे के दुष्प्रभावों का उल्लेख करते हुए युवा पीढ़ी को जागरूक रहने, नशे से दूर रहने तथा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में योगदान देने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान नशा-मुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक, शिव स्तुति, नारी तू नारायणी नृत्यांजलि तथा पारंपरिक नाटी सहित विविध रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।

 

समारोह में शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close