विविध

पशु-जनित दुर्घटनाओं से बचाव पर छात्रों को किया जागरूक—मशोबरा में विशेष कार्यशाला”

No Slide Found In Slider.

 

आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से पशु-काटने से बचाव एवं जागरूकता विषय पर एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग से डॉ. पुनीत शर्मा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सन्नी नेगी तथा आशा कंवर विद्यालय पधारे । डॉ पुनीत नेगी ने विद्यार्थियों को पशुओं द्वारा काटे जाने की घटनाओं, उनसे होने वाले खतरों तथा उनसे बचाव के आवश्यक उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। विशेषज्ञों ने यह भी समझाया कि पशुओं के स्वभाव को जानना, उनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखना और सावधानीपूर्वक व्यवहार करना दुर्घटनाओं से बचने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

कार्यक्रम को अधिक प्रभावशाली बनाते हुए पशुपालन विभाग से डॉ. राजेन्द्र राजटा, फार्मासिस्ट हरीश खिमटा तथा प्रशिक्षु फार्मासिस्टों की टीम ने भी सहभागिता की। उन्होंने विद्यार्थियों एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों-कर्मचारियों को पशुओं के आसपास सुरक्षित आचरण, पशुओं के साथ जिम्मेदार संपर्क, पशु-जनित चोटों से बचाव के उपाय, प्राथमिक उपचार की विधि तथा घटना की सूचना देने की प्रक्रिया के बारे में सरल एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इस सत्र ने सभी प्रतिभागियों में पशुओं से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने की जागरूकता को और अधिक मजबूत किया।

इस अवसर पर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला मशोबरा तथा प्राथमिक केंद्र के विद्यार्थी एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनीता गुप्ता ने सभी संसाधन व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों और स्टाफ दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं तथा समाज में सुरक्षित और संवेदनशील व्यवहार को बढ़ावा देते हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close