जल्द की जाए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ सँयुक्त सलाहकार समिति की बैठक

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शिमला कार्यकारिणी के चुनाव प्रदेशाध्यक्ष एल0डी0चौहान की अध्यक्षता में लोकनिर्माण विभाग सर्किट हाउस ठेयोग में संम्पन हुए। चुनाव में जिला शिमला के हर क्षेत्र से कर्मचारी उपस्तिथ रहे। चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष अगस्त माह में उनके महासंघ का कार्यकाल संविधानानुसार पूर्ण हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए तय समय पर चुनाव नही हो पाए, इसी को देखते हुए पुनः हर जिले की कार्यकारिणी के चुनाव करवाने जाएंगे अंत मे राज्य कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी हर वर्ग के कर्मचारियों की मांगों को उच्चाधिकारियों व प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने में प्रयासरत रहा है, कई मांगो को सरकार स्तर पर पूरा करवाने में भी सफलता हासिल की है, इसकी वजह संगठन की पारदर्शिता, पार्टीभक्ति को तवजों न देना व निरन्तर प्रयासरत रहना है।
जिला शिमला की कार्यकारिणी के चुनाव में नरेंद्र सिंह को जिलाध्यक्ष, प्रेम लाल शर्मा को महासचिव, केशव ठाकुर को कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंदर शर्मा, सहकोषाध्यक्ष बलवान ठाकुर, मुख्यस्लाहकार दुरमा देवी, उपाध्यक्ष हरि लाल व सुशील कुमार को बनाया गया।
प्रदेशाध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा प्रदेश सरकार से मांग रखी कि जल्द छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को प्रदेश में लागू किया जाए तथा एक वर्ष से रोकी गयी महंगाई भत्ते की किश्तों को तुरंत जारी किया जाए। इसके अलावा सरकार से मांग रखी गयी कि जल्द अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ सँयुक्त सलाहकार समिति की बैठक की जाए, क्योंकि कर्मचारियों के ढेरों मुद्दे दीर्घकाल से लंबित है जिससे कि कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है।



