ब्रेकिंग-न्यूज़

बड़ी ख़बर: HRTC पर हमला

HRTC कंडक्टर से मारपीट का वीडियो वायरल

HRTC कंडक्टर से मारपीट का वीडियो वायरल, यूनियन का अल्टीमेटम—आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हो

शिमला, हिमाचल प्रदेश — बड़े दुःख और आक्रोश के साथ स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन ने कहा है कि आज जब हिमाचल पथ परिवहन निगम अपने स्लोगन “सजग साधना सविनय सेवा” को निभाते हुए लोगों को सुरक्षित और सम्मानपूर्वक उनके गंतव्य तक पहुंचाने में दिन-रात समर्पित है, वहीं कुछ लोग कर्मचारियों के साथ गंदा व अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है।

इसी कड़ी में बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें शिमला के तारादेवी क्षेत्र की बस (HP03-6162), जो शिमला से मंढोल रूट पर जा रही थी, में परिचालक सुरेश कुमार के साथ एक यात्री द्वारा हाथापाई की गई। ठियोग से छैला के बीच बस में आई तकनीकी खराबी के दौरान हुई यह घटना कर्मचारियों के मनोबल को गहरी ठेस पहुंचाने वाली है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

यूनियन ने इसे ड्यूटी के दौरान एक सरकारी कर्मचारी पर हमला बताते हुए कहा है कि यह सीधा-सीधा कानून का उल्लंघन है और ऐसी हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन, हिमाचल प्रदेश ने पुलिस प्रशासन, निगम प्रबंधन और राज्य सरकार से मांग की है कि आरोपित व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की जाए।

यूनियन के महासचिव दीपेंद्र कंवर ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में ढिलाई की गई, तो यूनियन पूरे हिमाचल प्रदेश में रोष प्रदर्शन और धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

उन्होंने कहा कि HRTC कर्मचारी हर परिस्थिति में यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और मदद के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं बेहद दुखद और अस्वीकार्य हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close