ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

Asar Breaking – शिक्षा विभाग का सख़्त फ़रमान “ अब स्काउट्स-गाइड्स भेजने से पहले लेनी होगी अनुमति… वरना कार्रवाई पक्की

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश में स्कूलों के शिक्षकों को स्काउट्स-गाइड्स गतिविधियों के नाम पर इधर-उधर भेजने का दौर अब खत्म हो गया है

शिक्षा निदेशालय ने सभी अधिकारियों को साफ कह दिया है:

“बिना अनुमति एक भी शिक्षक स्कूल से बाहर नहीं जाएगा!”

No Slide Found In Slider.

 क्या हुआ है?

डायरेक्टरेट ने नोट किया कि कई जगह Dy. Directors मनमानी करके शिक्षकों को राज्य के अंदर-बाहर कार्यक्रमों में भेज रहे थे।
नतीजा?
क्लासरूम खाली…
छात्र इंतज़ार में…
और 220 टीचिंग डेज़ का लक्ष्य खतरे में!

No Slide Found In Slider.

 इसलिए आया नया आदेश:

अब—
✔ स्काउट्स & गाइड्स
✔ ट्रेनिंग
✔ सेमिनार
✔ किसी भी तरह की बाहरी ड्यूटी
 सबके लिए निदेशालय की पूर्व अनुमति अनिवार्य!

 चेतावनी भी दे दी गई

अगर किसी ने नियम तोड़ा तो “विभाग इसे गंभीरता से देखेगा।”


 असल मकसद

कक्षा में टीचर मौजूद रहें,
स्टूडेंट्स की पढ़ाई न रुके,
और स्कूलों में अकादमिक क्वालिटी बनी रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close