EXCLUSIVE; शिमला में फ्लाइंग स्क्वॉड की कार्रवाई, COTPA Act के तहत 5400 रुपये का चालान
स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की संयुक्त छापामारी तेज

शिमला।
शहर में तंबाकू नियंत्रण कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए शिमला फ्लाइंग स्क्वॉड ने मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने COTPA Act की धारा-4 के तहत नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 5400 रुपये का चालान किया।
कार्रवाई में ड्रग इंस्पेक्टर नमन, ड्रग इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया। टीम ने दुकानों पर तंबाकू उत्पादों की उपलब्धता, लाइसेंस और नियमों के अनुपालन की जांच की।
“हिमाचल प्रदेश में बिना लाइसेंस तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे, जिस पर लगातार छापामारी की जा रही है।”
फ्लाइंग स्क्वॉड ने नियम के तहत उत्पाद नहीं बेचने वालों को कड़ी चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।




