बच्चों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा

*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शकराह*
*15 नवंबर 2025*
*वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न*
शकराह – 15 नवंबर 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शकराह में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या *श्रीमती इंदु गुप्ता* ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह की शुरुआत में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक *श्री युगल किशोर वर्मा* ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु गुप्ता ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “ज्ञान की रोशनी से ही समाज का विकास संभव है; आइए, हम सभी मिलकर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हों।”
समारोह के दौरान शिक्षकों ने भी छात्रों को प्रेरणादायक बातें बताई और विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में, वर्ष भर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को परितोषिक वितरित कर सम्मानित किया गया।जिसमें बाहरवी कक्षा में मनीषा,वंशिका,सुनिधि(कला) नेहा, काजल, लोकेश,(वाणिज्य )10+1 में यशस्वी,महिमा,गौरव, पलक,हर्षित 10वी पल्लवी, पलक, रितिका, 9 वी,करीना, दिव्यांश, शिवेन 8 सृष्टि,प्रियंका कनिका
गुंजन, राजवीर,तारुषि व खेलकूद में गौरव, हर्षित, मयंक, पलक(11),झलक, पलक (12) को सम्मानित किया गया.
विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय प्राध्यापक श्री कपिल जी ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

