हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ का 60वां स्थापना दिवस जिला चंबा के जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में 20 नवंबर को मनाया जाएगा

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ का 60वां स्थापना दिवस जिला चंबा के जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में 20 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसमे पूरे प्रदेश से लगभग 400 डेलीगेट्स उपस्थित रहेंगे। अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि ब्लॉक कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, राज्य कार्यकारिणी, विभागीय इकाइयां सहित समस्त सहयोगी संगठनों से इस स्थापना दिवस में 400 के लगभग डेलीगेट्स उपस्थित रहेंगे तथा एनजीओ फेडरेशन के अस्थित्व को मजबूत करने की शपथ लेते हुए उन सभी कर्मचारी नेताओ को भी स्मरण करेंगे जिन्होंने इस महासंघ के अस्थित्व को कायम रखते हुए सदैव कर्मचारी हित मे अपनी आवाज बुलंद की है। त्रिलोक ठाकुर ने सभी सहयोगी संगठनों, विभागीय संगठनों तथा एनजीओ फेडरेशन के समस्त स्तर के पदाधिकारियों/सदस्यों से आह्वान किया है कि 20 नवंबर को चंबा में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाएं। इसके अलावा ठाकुर ने कहा कि अगले महीने मंडी जिला के सुंदरनगर में एनजीओ फेडरेशन का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमे कर्मचारियो की मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।



