2022 से लेकर रुकी लिपिकों व जेओए पदों की भर्ती परीक्षा को जल्द शुरू करने की मांग उठाई

हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी सँगठन (LDR) ने प्रदेश सरकार से LDR (20%) कोटे के तहत वर्ष 2022 से लेकर रुकी लिपिकों व जेओए पदों की भर्ती परीक्षा को जल्द शुरू करने की मांग उठाई है। हि0 प्र0 अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष एवं सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी सँगठन के राज्य चेयरमैन एल ड़ी चौहान ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न विभागों में सैंकड़ो पद लिपिकों व जेओए के 20% कोटे के तहत रिक्त पड़े हुए है जिन पर वर्ष 2022 के उपरांत भर्ती प्रक्रिया शुरू ही नही हो पाई है जबकि सँगठन की तरफ से लगातार मांग माननीय मुख्यमंत्री, कार्मिक सचिव व राज्य चयन आयोग के समक्ष उठायी जा रही है जिस पर अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे है। चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की वर्ष 2010 की अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया स्वतः ही हर वर्ष दिसंबर माह में होती है, लेकिन वर्तमान में राज्य कर्मचारी चयन आयोग भंग होने पर इसमे लगातार विलंब हुआ है। वर्तमान में प्रदेश सरकार ने भर्ती प्रक्रिया हेतु सचिवालय में ही भर्ती निदेशालय का गठन भी किया है और सँगठन कि मांग पर कई विभागाध्यक्ष की तरफ से 20 प्रतिशत कोटे के तहत रिक्त पड़े पदों को भरने बारे रिक्वायरमेंट निदेशालय को भेजी भी जा रही है लेकिन बड़े विभागों के रिक्त पदों को भरने बारे वित्त विभाग की तरफ से ही स्वीकृति नही मिल रही है जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
चौहान ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से माग उठायी है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए LDR कोटे के तरह भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने बारे निर्देश जारी किए जाए ताकि पात्र कर्मियों को न्याय मिल सके क्योंकि वर्तमान में पात्र कर्मी इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू न होने की वजह से खासे नाराज है। माननीय मुख्यमंत्री जी के ध्यान में लाना चाहेंगे कि इस भर्ती से सरकार पर कोई भी वितीय बोझ नही पड़ेगा सिर्फ कर्मियों का वर्तमान में पदनाम चेंज होगा और लिपिकों/जेओए के रिक्त पदों की समस्या से जूझ रहे विभागों के कार्य को तेज गति मिल सके। इसके अलावा चौहान ने कार्मिक विभाग से मांग रखी है कि इस विषय को यूं ही दबाया न जाये बल्कि तथ्यो के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जाए क्योंकि मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मुद्दे पर कार्यवाही करने को पहले ही लिखा जा चुका है ताकि इस पर स्वीकृति मिल सके व जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके।
L D Chauhan Chairman
LDR Employees Association




