2009 की अधिसूचना लागू हो तो अधिक सक्रियता से कार्य करेंगे सरकारी कर्मचारी

हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारि संघ जिला सिरमौर ने राज्य सरकार से सेवाकाल में देहांत अथवा अपंगता पर केन्द्र सरकार द्वारा 2009 में लागू की गई अधिसूचना को राज्य में अविलंब लागू करने की मांग को हें। संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्डीर ,खण्ड अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान, अनिल शर्मा, प्रवीण शर्मा,धनंजय सेनी, सन्दीप कश्यप, चंद्रमणि वर्मा, महिला विंग जिला अध्यक्ष प्रीतिका परमार,उपाध्यक्ष जगदीश परमार, चेतन चौहान,महासचिव दिनेश शर्मा आदि ने संयुक्त व्यान में कहा कि निसन्देह विपत्ति की इस घड़ी में सभी प्रदेश एवं देशवासियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार का हर सम्भव सहयोग करना चाहीये तथा राज्य सरकार के कर्मचारि भी करोना की इस जंग में अपना हर सम्भव सहयोग हेतु तेयार हें परंतु करोना योद्धाओं को इस वेश्विक महामारी में अपने जीवन एवं अपने बाद परिवार को सुर्ल्शा को चिंता हें क्योंकि 2003 के बाद नई पेंशन योजना के अधीन नियुक्त राज्य सरकार के कर्मचारियों को 2009 में केन्द्र सरकार द्वारा सेवाकाल में देहांत अथवा अपंगता पर पारिवारिक पेंशन सम्बंधी अधिसूचना का लाभ राज्य कर्मचारोयों को नही मिल रहा हें। यद्यपि धर्मशाला में वोधांसभा सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय शीघ्र ही इस अधिसूचना को राज्य में लागू करने का आश्वासन संघ को दे चुके हें । संघ अध्यक्ष ने कहा कि यद्यपि चिकित्सा , पुलिस, अर्धसेनिक बल तथा अन्य आवश्यक सेवा विभाग के कर्मचारि अपनी जान की प्रवाह कीय बिना ही अग्रणी हो कर अपने कर्तव्य का पालन कर रहा हें तथापि उन्हे कही न कही किसो भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता स्ताती हें यदि 2009 की अधिसूचना को लागू किया जाये तो सभी कर्मचारि सुरक्षित अनुभूति के साथ अधिक स्क्रोय्ता से अपना कर्तव्य निर्वाहन कर पायेंगे।



