विविध
रेड रिबन क्लब ने रील मेकिंग प्रतियोगिता करवाई, छात्राओं ने दिखाई रचनात्मकता

शिमला, 28 अक्तूबर।
राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज रेड रिबन क्लब की ओर से रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
अंतिम दौर के लिए छह प्रतिभागियों का चयन किया गया था। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. कनिका शर्मा और मेजर (डॉ.) लक्ष्मी मौजूद रहीं। परिणामस्वरूप सेजल ने प्रथम, पल्क ने द्वितीय और तिस्सा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ. लक्ष्मी सिंधु ने सभी प्रतिभागियों और निर्णायकों का धन्यवाद किया। क्लब की अन्य सदस्याएँ डॉ. प्रीति सलुजा, श्रीमती वर्षा और सुश्री लखिता भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने विजेताओं को बधाई दी और छात्राओं से ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।




