विविध
सुंदरनगर के नज़दीक डोड़वां में घंटों जाम, सड़क की खराब हालत से लोगों को भारी परेशानी

सुंदरनगर (मंडी)। डोड़वां के समीप शनिवार रात वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण यह जाम लगा, जिससे लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। संकरी और टूटी सड़क के चलते गाड़ियाँ रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही थीं। दोपहिया वाहन चालकों ने किसी तरह निकलने की कोशिश की, लेकिन फंसे हुए वाहनों के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।
भारी बारिश से ये सड़कें खराब हुई हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क लंबे समय से खराब है और इसकी मरम्मत न होने से रोजाना जाम की स्थिति बनती है। कामकाजी लोग और स्कूली विद्यार्थी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कर यातायात सुचारू करने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।


