विविध

फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए 15 अक्टूबर को कैंपस इंटरव्यू

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पेटीएम सर्विसेज लिमिटेड, जीएम प्लाजा, फेस – 7, इंडस्ट्रियल एरिया मोहाली के लिए फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के 80 पदों हेतु क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या इससे अधिक, आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक के पास एंड्रॉयड फोन और दो पहिया वाहन का होना अनिवार्य है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखता हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों व रिज्यूम सहित 15 अक्टूबर, 2025 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में प्रातः 11 बजे पहुंचे।
उन्होंने बताया कि आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है और जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित वेबसाईट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 62847-96434 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close