विदाई पार्टी में जमकर झूमे छात्र चेहरे पर खुशी आंखों में दिखा विदाई का दर्द

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह (Farewell Ceremony)का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की मनोरंजन प्रस्तुतियां करवाई गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर वह मिस फेयरवेल स्पर्धा रही। जिसमें कक्षा 12वीं के कुशान को मिस्टर फेयरवेल तथा कक्षा 12वीं की ही ज्योति को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विदा हो रहे विद्यार्थियों को विभिन्न टाइटल्स से सम्मानित किया साथ ही उन्हें उपहार भी भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अनीता गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है उन्होंने छात्र-छात्राओं को आने वाली परीक्षाओं में धैर्य, लगन और मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।




