हिम-आँचल पेंशनर्ज संघ पेंशनरों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध : प्रदेशाध्यक्ष के.सी. गौतम
पेंशनरों की बकाया राशि व भत्तों के निपटारे हेतु मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र

हिम-आँचल पेंशनर्ज संघ की नई कार्यकारिणी सक्रिय — पेंशनरों की समस्याएँ होंगी प्राथमिकता पर
हिम-आँचल पेंशनर्ज संघ के प्रदेशाध्यक्ष के. सी. गौतम द्वारा दिनांक 8 सितम्बर, 2025 को ऊना जिला इकाई की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान अपने सम्बोधन में स्पष्ट किया कि पेंशनरों की आवाज उठाने हेतु हिम-आँचल पेंशनर्ज़ संघ सबसे पुराना व संगठित संगठन है व अपनी रणनीति के अनुसार समय-2 पर पेंशनरों के ज्वलंत मुद्दों को पूरा करवाने में सफल रहा है और आगे भी आवश्यकतानुसार सक्रियता से पेंशनरों की आवाज उठाता रहेगा।
प्रदेशाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रदेश मुख्य संरक्षक योग राज शर्मा, प्रदेश महासचिव ओम राज कंवर, प्रदेश वित्त सचिव शम्भू राम जसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि कुछ अन्य संगठनों द्वारा अपने अस्तित्व को बचाने हेतु प्रस्तावित रैलियों के आयोजन के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया कि इन संगठनों की गतिविधियों पर अदालती रोक होने पर पदाधिकारी ज्वाइंट एक्शन कमेटियों का गठन करके अपने अस्तित्व को बरकरार रखने में लगे हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पेंशनरों को गुमराह करने के उद्देश्य से एक संगठन द्वारा हिम-आँचल पेंशनर्ज संघ के दो पदाधिकारियों का नाम विना हमारी कन्सैन्ट के लिस्ट में शामिल भी किया गया था जिसकी हमने कड़ी भर्त्सना की थी।
प्रदेश पदाधिकारियों ने बैठक में स्पष्ट किया कि प्रदेश इकाई का चुनाव सम्पन्न होने के वाद अभी -२ प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है। यह सत्य है कि पेंशन संशोधन के फलस्वरूप पेंशनरों की भरकम राशि का भुगतान सरकार के पास लम्बित पड़ा है। प्रदेशाध्यक्ष ने जानकारी दी कि नई कार्यकारिणी द्वारा कार्य प्रारंभ करते ही सर्वप्रथम पेंशनरों की लम्बित मांगों विशेषकर जनवरी, 2016 से जनवरी, 2022 के दौरान सेवानिवृत्त पेंशनरों की संशोधित ग्रेच्युटी, लीब-एनकेशमेंट, कम्युटेशन आदि की वकाया राशि, विभिन्न विभागों में पेंशनरों के लम्बित चिकित्सा बिलों का भुगतान व लम्बित महंगाई भत्ता की किस्तें जारी करने वारे दिनांक 6 अक्टूबर, 2025 को माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश को पत्र भेजा है जिसकी प्रति मुख्य सचिव व वित्त सचिव, हिमाचल प्रदेश को भी भेज दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नई कार्यकारिणी शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने का भी प्रयास कर रही है।
अतः प्रदेश इकाई का आह्वान है कि हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ के सदस्य अन्य संगठनों के प्रचार से भ्रमित न हों। अगर किसी संघर्ष की जरूरत होगी तो प्रदेश इकाई इस सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। निश्चिन्त रहें, संघ आपकी समस्याओं के प्रति सजग एवं सतर्क है।


