विविध

जल्द जेसीसी बैठक करने बारे मांग

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान की अध्यक्षता में सचिवालय में जलशक्ति विभाग की सचिव राखिल काहलो से मिला तथा उनको 22 सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर जल्द जेसीसी बैठक करने बारे मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में रविंदर ठाकुर, रमेश शर्मा, राजू वर्मा , सतपाल सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। एल ड़ी चौहान ने सचिव महोदया से चर्चा करके बताया कि पिछले वर्ष 25 नवंबर 2024 को जलशक्ति विभाग में कार्यरत समस्त श्रेणियों की मांगों पर 32 सूत्रीय संयुक्त मांगपत्र पर विभागाध्यक्ष के साथ संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हुई थी, जिसमे की 10 मांगे ऐसे थी जो विभागाध्यक्ष स्तर पर निपटाने की थी और उन मांगो पर विभाग स्तर पर सकारात्मक कार्यवाही भी हुई है जिसके तहत लम्बित डीपीसी तथा भर्ती एवं पदोन्नति नियमो में आवश्यक संशोधन सहित अन्य सभी मांगो पर एक्शन हुआ लेकिन 22 मांगे ऐसी थी जो सचिव स्तर पर ही पूरी होनी थी, इसलिए उनकी प्रपोजल सचिव जलशक्ति को भिजवाई गयी। महासंघ की तरफ से अब जेसीसी बैठक की प्रोसीडिंग के साथ 22 मांगो को सचिव के समक्ष रखा गया है जिस पर जल्द जेसीसी बैठक की मांग की गई है। सचिव महोदया ने महासंघ को आश्वस्त किया है कि मांगो को गहनता से एग्जामिन करने के उपरांत जल्द बैठक हेतु अनुकूल समय निर्धारित किया जाएगा तथा सभी मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close