विविधविशेष

बड़ी खबर : मण्डी बस हादसा मानवीय भूल

मण्डी बस हादसे की प्रारम्भिक दुर्घटना रिपोर्ट प्राप्तः परिवहन मंत्री

No Slide Found In Slider.
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने  बताया कि 4 अपै्रल, 2022 को हुए मण्डी बस हादसे की प्रारम्भिक रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट में दुर्घटना का कारण मानवीय भूल बताया गया है, परन्तु इसमण्डी बस हादसे की प्रारम्भिक दुर्घटना रिपोर्ट प्राप्तः परिवहन मंत्री दुर्घटना की सघन जांच के लिए जिला दण्डाधिकारी, मण्डी को निर्देश  दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मण्डी बस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बस की 2 अप्रैल, 2022 को कार्यशाला में चालक द्वारा दिए गए प्रत्येक दोष की मुरम्मत की गई थी तथा 3 अप्रैल को यह बस शिमला-मनाली रूट पर तैनात की गई थी। कार्यशाला में चालक द्वारा दिए गए दोषों की मुरम्मत के लिए प्रत्येक कलपुर्जा भंडार में उपलब्ध था।
परिवहन मंत्री ने कहा कि चम्बा में हुआ बस हादसा बैटरी की तारों में ईंधन आपूर्ति पाइप के पास शोर्ट सर्किट होने के कारण हुआ है। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि मण्डी बस दुर्घटना में मृतकों व घायलों को तुरंत अंतरिम राहत प्रदान की गई। परिवहन निगम द्वारा मृतक चालक के परिवार और मृतक व्यक्ति (यात्री) के परिवार को 25-25 हजार रुपये एवं अन्य घायलों को 1.31 लाख रुपये की फौरी राहत दी गई।
परिवहन निगम द्वारा घायल यात्रियों के उपचार का पूर्ण व्यय वहन किया जा रहा है तथा  निगम की नीति के तहत मृतक चालक की पत्नी को तुरंत नौकरी देने का प्रावधान किया जा रहा है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि संयुक्त समन्वय मोर्चा द्वारा परिवहन निगम पर लगाए गए आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं है। वर्तमान में परिवहन निगम के पास कलपुर्जों और बसों की मुरम्मत के लिए यान्त्रिकों की कोई कमी नहीं है। निगम द्वारा हाल ही में वर्कशोप के पीस मील कर्मियों को अनुबन्ध पर लाया गया है, जिससे बसों के रख-रखाव में बढोतरी हुई है।
 उन्होंने कहा कि निगम द्वारा कलपुर्जों की खरीद केवल वाहन निर्माता कम्पनियों से ही की जाती है खुले बाजार से नहीं। उन्होंने कहा कि संयुक्त समन्वय मोर्चा के गैर जिम्मेदाराना ब्यान से यात्रियों व स्टाफ के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम प्रदेशवासियों को सुखद व गुणात्मक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा निगम के कर्मचारियों के कल्याण के लिए भी समयबद्ध रूप से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close