शिमला में ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’
डॉ. सरोज भारद्वाज ने कहा — NSS युवाओं के माध्यम से “एकता में विविधता” का संदेश जन-जन तक पहुँचा रहा है

शिमला में ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
शिमला। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की पहल ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ को लेकर आज शिमला में राज्य स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरोज भारद्वाज, राज्य संपर्क अधिकारी, NSS एवं निदेशक (राज्य My Bharat अभियान), युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश सचिवालय द्वारा किया गया।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) देशभर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से जुड़ी वह राष्ट्रीय संस्था है, जो युवाओं को समाज और राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ती है।
उन्होंने कहा कि NSS के स्वयंसेवक गांव-गांव और संस्थान स्तर पर “एकता में विविधता” के संदेश को सशक्त बना रहे हैं।
“सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि एकता ही भारत की असली शक्ति है। यूनिटी मार्च इसी भावना को युवाओं के दिलों तक पहुँचाने का प्रयास है।”
— डॉ. सरोज भारद्वाज, राज्य संपर्क अधिकारी, NSS
यूनिटी मार्च का महत्व
प्रेस कॉन्फ्रेंस में MY Bharat संगठन के अधिकारियों ने बताया कि सरदार@150 यूनिटी मार्च का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, जिम्मेदारी और राष्ट्रीय एकता की भावना को जगाना है।
यह पहल लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा।
प्रत्येक जिले में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएँ, स्वच्छता अभियान, नशामुक्त भारत संकल्प, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरदार पटेल के जीवन पर विशेष परिचर्चाएँ आयोजित की जाएँगी।
राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा अभियान
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि यह अभियान न केवल युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से जोड़ता है, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा भी देता है।
उन्होंने बताया कि MY Bharat पोर्टल पर इस अभियान से जुड़ने के लिए पंजीकरण खुले हैं और युवाओं को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है।

