विविध
नगर निगम शिमला के वार्डों की मतदाता सूची प्रकाशित

निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (नगर निगम) सह उपमंडलाधिकारी (ना0), शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम शिमला के वार्ड संख्या 06, 07, 09, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30, 31 एवं 32 के मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि उक्त वार्डों की मतदाता सूची हिमाचल प्रदेश नगर निकाय चुनाव नियम, 2015 के अनुसार तैयार कर ली गई है।
इन मतदाता सूचियों की प्रतियाँ कार्यालय समय में निरीक्षण हेतु उपमंडलाधिकारी (नागरिक) शिमला ग्रामीण के कार्यालय, नगर निगम शिमला कार्यालय तथा तहसील शिमला ग्रामीण कार्यालय में उपलब्ध करवा दी गई है।
यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या किसी प्रविष्टि में संशोधन करने संबंधी दावा या आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, तो वह 08 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, 2025 तक प्रपत्र संख्या 4, 5 एवं 6 में संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी — तहसीलदार शिमला ग्रामीण (वार्ड संख्या 9, 27, 30, 21, 20, 25, 23) तथा नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण (वार्ड संख्या 32, 26, 31, 24, 22, 6, 29, 7) के नाम प्रस्तुत कर सकता है।
ऐसे सभी दावे या आपत्तियाँ व्यक्तिगत रूप से, अभिकर्ता के माध्यम से अथवा पंजीकृत डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं, ताकि वे निर्धारित तिथि तक पुनरीक्षण प्राधिकारी के कार्यालय में प्राप्त हो जाएँ।




