विविध

सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का अलग काडर ना बनाएं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न — सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का अलग काडर ना बनाएं।

शिमला, 5 अक्टूबर 2025।

मुख्य प्रेस सचिव जय राम शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह 5 अक्टूबर 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टा कुफर, शिमला में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेशभर से प्रवक्ता साथी, राज्य पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में प्रवक्ताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और सरकार से प्रधानाचार्य पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करने की मांग की। प्रवक्ताओं ने कहा कि “प्रवक्ता (स्कूल न्यू)” के स्थान पर सभी के लिए “प्रवक्ता (स्कूल)” पदनाम किया जाए। उन्होंने प्रधानाचार्य पदों में प्रवक्ताओं का पदोन्नति कोटा बढ़ाने की मांग की। प्रवक्ता साथियों ने 6वी से 12वी की कक्षाओं को पढ़ाने के लिये रखी प्रधानचार्य पद पर 100 प्रतिशत पदोन्नति का अधिकार देने की शर्त । साथ ही कहा कि यदि सरकार उनकी यह शर्त स्वीकार नहीं करती, तो वे कक्षा 6वीं से 12वीं तक पढ़ाने के आदेशों का विरोध करेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खराब परीक्षा परिणाम के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने की नीति पर पुनर्विचार किया जाए। SMC में कार्यरत प्रवक्ताओं को नियमित करने तथा CCE प्रशिक्षण प्रक्रिया में सुधार लाने की भी मांग उठाई गई।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रवक्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक कंप्यूटर विषय की फीस माफ की जाए, क्योंकि सरकारी स्कूलों में अधिकतर विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। इसके अतिरिक्त, CBSE बोर्ड को अपनाने का स्वागत किया है परंतु जिन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड शुरू हो रहा है उन स्कूलों पढ़ाने के लिए अलग काडर न बनाएं जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

इस अवसर पर संघ के राज्य पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें —
अध्यक्ष: अजय नेगी, महासचिव: इंदर सिंह ठाकुर, मुख्य संरक्षक: लोकेंद्र नेगी, मुख्य मार्गदर्शक: राजेश सैनी, चेयरमैन: सुरेन्द्र पुंडीर, कार्यकारी अध्यक्ष: दीप सिंह खन्ना, वाइस चेयरमैन: राकेश भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष: ओम प्रकाश, संजय शर्मा, शौकत अली, विकास रत्न, अजय ठाकुर, जगमोहन, राजेश शर्मा, मुख्य सलाहकार: चन्द्र देव ठाकुर, वित्त सचिव: सुरजीत सिसोदिया, प्रेस सचिव: जय राम शर्मा, मीडिया सचिव बलवीर हीमटा, तथा वेब सचिव:और विजय आर्य शामिल रहे।

महिला विंग की ओर से मुख्य सलाहकार मुदिता भारद्वाज, दया दत्ता, ललिता वंगिया और ममता ठाकुर उपस्थित रहीं।

जिला स्तर पर
कुल्लू से ओम प्रकाश ठाकुर, बिलासपुर से सुरेंद्र चंदेल, मंडी से देवेंद्र शर्मा, शिमला से देवेंद्र लाकटू, सोलन से जिया लाल जलपायक, चंबा से राजेश ठाकुर, सिरमौर से संजय शर्मा, ऊना से शशि सैनी, हमीरपुर से गौतम सिंह और कांगड़ा से सुनील पराशर शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रवक्ता साथियों ने संगठन की एकजुटता का परिचय देते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधार और प्रवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close