विविध

आंदोलन: हड़ताल की ज़िम्मेदारी होगी सरकार की , अभी लगाये काले बिल्ले

वेतन विसंगति को सरकार द्वारा दुरुस्त नहीं करने पर काले बिल्ले लगाकर अपनी सेवाए दे रहे कर्मचारी

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के परिचालकों द्वारा अपनी वेतन विसंगति को सरकार द्वारा दुरुस्त नहीं करने पर काले बिल्ले लगाकर अपनी सेवाए देने का जो रोष प्रदर्शन चलाया जा रहा है वह शिमला में आज छठे दिन भी जारी रहा । स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के मीडिया प्रभारी दिपेंद्र कंवर , शिमला मंडल के अध्यक्ष प्रीत महिन्दर , शिमला लोकल के प्रधान रमेश कुमार संगठन मन्त्री जितेंद्र गौतम , संजय कुमार , शिमला ग्रामीण से उपप्रधान समर सूद , दिपक कुमार व भवन आदि ने कहा कि आज रविवार को हमारे इस रोष प्रदर्शन को 6 दिन बीत गए परन्तु अभी तक सरकार ने हमारी वेतन विसंगति को दूर करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

पूर्व सरकार के समय जब माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी नेता प्रतिपक्ष थे तब उन्होंने हमारी इस माँग को जायज ठहराते हुए सोशल मीडिया पर बार बार कहा था कि कण्डक्टरों के साथ बहुत ही ग़लत हुआ है इनका वेतन बढ़ाने के बजाए घटा दिया गया है जिससे निगम के सभी कण्डक्टरों में एक उम्मीद जाग गई थी कि अगर कांग्रेस की सरकार बनाने में हम मदद करेगें तो हमारी वेतन विसंगती कांग्रेस सरकार जरूर सही करेंगी परन्तू एक साल बीत जाने पर भी हमारी वेतन विसंगति दुरुस्त नहीं की गई । स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री जी से गुजारिश करते हैं कि 5 दिसंबर तक हमारी वेतन विसंगति को दूर कर दें नहीं तो स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश को हड़ताल जैसा कोई कठोर कदम उठाना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी सरकार की होगी ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close