विजयदशमी और गांधी जयंती पर एच.पी.यू. में सत्य-अहिंसा का संदेश गूंजा
दृश्यकला विभाग के छात्रों ने गांधी जयंती कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्वच्छता का संदेश देकर मनाई गांधी जयंती

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में आज महात्मा गांधी की जयंती स्वच्छता संदेश के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हरि मोहन (सीडीसी) तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार, निदेशक आईसीडीईओएल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह, सहायक प्रोफेसर अंजना ठाकुर, डॉ. देव राज, समाजसेवी कुशाल, 80 सुलभ कर्मचारी तथा दृश्यकला विभाग के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

मुख्य अतिथि श्री प्रोफेसर मोहन ने गांधी जयंती और विजयदशमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्श आज भी समाज को दिशा देते हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार ने अपने संदेश में दोनों पर्वों की बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता ही सच्ची श्रद्धांजलि है और विजयदशमी असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।

नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए सुलभ कर्मचारियों का विशेष सम्मान किया और उन्हें जलपान व समोसे खिलाए। उन्होंने भी गांधी जयंती और विजयदशमी पर सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।


