हमे न्याय चाहिए…

आज दिनांक 06-05-2025 को स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश नालागढ़ क्षेत्र की बैठक विश्राम गृह कर्मशाला नालागढ़ में प्रांतीय महासचिव दिपेंदर कंवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
जिसमें प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान नवीन ठाकुर , नालागढ़ क्षेत्र के प्रधान देवेंद्र भारद्वाज , परमाणु क्षेत्र के प्रधान वनीत कुमार , नालागढ़ ड्राइवर यूनियन के प्रधान सुरेंद्र सिंह तथा अन्य चालक परिचालकों ने अपनी भागीदारी दी और दिनांक 3-5-2025 को पालमपुर से चंडीगढ़ नालागढ़ बस सेवा में तैनात परिचालक कुलदीप कुमार के ऊपर अज्ञात युवकों द्वारा नवानगर बददी के पास किये गये हमले की गहरी निंदा करते हुए उप मंडलीय प्रबंधक श्री विवेक लखनपाल जी को 1 नोटिस दिया दिया गया जिसमें दिनांक 09-5-2025 तक 72 घंटे का समय निगम प्रबंधन , हिमाचल सरकार व पुलिस प्रशासन को उन अज्ञात हमलावरों को पकड़ने के लिए दिया गया है इसके साथ ही हमने यह नोटिस SP पंचकुला , DC सोलन को भी भेज दिया है । 72 घंटे के बाद स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन तथा ड्राइवर यूनियन एक साथ मिलकर के एक ऐसा कड़े से कड़ा निर्णय लेगी चाहे वह काम छोड़ो आंदोलन हो या चक्का जाम क्यों न करना पड़े उसकी पूर्णतः ज़िम्मेवारी निगम प्रबंधन, पुलिस प्रशासन व हिमाचल सरकार तथा हरियाणा सरकार की होगी ।

