ब्रेकिंग-न्यूज़
चोरी: मंदिर का नक़ाबपोश चोर कैमरे में क़ैद” आईटीबीपी के नज़दीक स्थित काली मंदिर में चोरी”
आभूषण और नक़दी चुरा ले गये चोर, सीसीटीवी में दर्ज हुईं वारदात

शिमला के नज़दीक तारादेवी के पास आईटीबीपी कैम्प के पास स्थित काली मंदिर में सोमवार रात तीन बजे चोरी हो गई है । जिसमें मंदिर में सवर्ण और चाँदी के आभूषण और नक़दी चोरी हुई है । इस चोरी को अंजाम देने में दो चोर बताय जा रहे है जिन्होंने पहले मंदिर के दो प्रमुख दरवाज़ों में ताले तोड़े।
संबंधित पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कर दी गई है । पूछताछ जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि चोरों को जल्द ही गिरफ़्त में लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले भी उक्त मंदिर में चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं। हालाँकि CCTV कैमरा की फुटेज प्रशासन ने आगामी जाँच के लिये अपने अधीन ले ली है और इस संदर्भ में जाँच तेज कर दी गई है



