
शिमला के संजौली क्षेत्र में जिला दवा निरीक्षक टीम ने करीब दस दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने स्टॉक रजिस्टर और दवा बिक्री से जुड़े दस्तावेज खंगाले। रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने पर चार दवा दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
नशा विरोधी अभियान के तहत हो रही छापेमारी में अपने अपने स्तर पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दिनों नशा विरोधी अभियान के तहत लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि नशे का कारोबार रोकने के लिए न सिर्फ मादक पदार्थों पर, बल्कि फार्मा ड्रग्स की गलत खपत पर भी सख्ती बरती जा रही है।
लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
निरीक्षण टीम ने स्पष्ट किया कि दवा दुकानों पर नशीली दवाओं की बिक्री नियमों के अनुसार ही होनी चाहिए। बिना पर्चे के दवाओं की बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चार दुकानदारों से लिखित जवाब तलब किया गया है और संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है
जनता से अपील: सजग बनें, सुरक्षित रहें
जिला दवा निरीक्षक ने लोगों से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सभी की भागीदारी जरूरी है। यदि कहीं संदिग्ध दवाओं की बिक्री या नशे का कारोबार होता दिखाई दे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। युवाओं को नशे से बचाने और समाज को सुरक्षित बनाने में जनता की जागरूकता ही सबसे बड़ी ताकत है।




