शिक्षा

रसोत्सव-2025 में छात्राओं की चमक, 317 प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

रसोत्सव-2025: छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, 317 प्रतिभागियों ने दी शानदार प्रस्तुति 


राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में शनिवार को एक दिवसीय अंतर-महाविद्यालय रसोत्सव-2025 का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना ने की, जबकि हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव श्री प्रबोध सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा विशिष्ट अतिथि और एसजेवीएन निदेशक श्री अजय कुमार शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस मौके पर 9 महाविद्यालयों के 317 प्रतिभागियों ने विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य सचिव श्री सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि त्याग, अनुशासन और कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं से तकनीक का सकारात्मक उपयोग करने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

प्रतियोगिताओं में विजेता

कार्यक्रम में कुल 15 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्ट. बीड्स की माधवी व नूपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

  • डिक्लेमेशन  में निकिता धीमान (GC संजौली) ने पहला स्थान हासिल किया।

  • ऑन द स्पॉट पेंटिंग में विनीत कश्यप (GC सोलन) अव्वल रहे।

  • रंगोली में सिधिका राज (GC सोलन) ने बाजी मारी।

  • फोटोग्राफी में सर्बजीत सिंह (JLN फाइन आर्ट्स) प्रथम स्थान पर रहे।

    WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM
  • रील मेकिंग का खिताब GC संजौली को मिला।

  • निबंध लेखन में कृतिका वर्मा (RKMV) ने प्रथम स्थान पाया।

  • सोलो लाइट म्यूजिक में वंश भारद्वाज (JLN फाइन आर्ट्स) विजेता बने।

  • सोलो फोक सॉन्ग में मुस्कान (RKMV) व भास्कर कपिल (GC चौरा मैदान) पहले स्थान पर रहे।

  • फोक ग्रुप सॉन्ग में GC संजौली व GC सोलन संयुक्त विजेता बने।

  • सोलो बॉलीवुड डांस में शिवांशी कटोच (St. Bede’s) ने पहला स्थान पाया।

  • सोलो सेमी क्लासिकल डांस में सिमरन (RKMV) विजेता रहीं।

  • ग्रुप बॉलीवुड डांस में RKMV ने प्रथम स्थान हासिल किया।

  • ग्रुप फोक डांस का खिताब भी RKMV को मिला।

  • नुक्कड़ नाटक में RGDC चौरा मैदान व St. Bede’s की टीम ने बाजी मारी।

निर्णायक मंडल में कला, साहित्य व संगीत जगत की हस्तियों—श्री राजा भसीन, सुश्री वीना सूद, श्री हिम चटर्जी, श्री अमित कंवर, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. हिमानी सक्सेना सहित अन्य विशेषज्ञों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में कोटशेरा, संजौली, ठियोग, चायल कोटी, सेंट बीड्स, फाइन आर्ट्स, सोलन व कंडाघाट महाविद्यालयों के प्राचार्य भी मौजूद रहे।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुरिता सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों व अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी कला को निखारने और आत्मविश्वास विकसित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close