संस्कृति
ख़ास खबर: हिमाचल का सुर चमका, जितेंद्र शर्मा ने क्लासिकल वोकल में जीता सिल्वर मेडल

तेलंगाना में आयोजित प्रिजन ड्यूटी मीट-2025 में हिमाचल प्रदेश के होनहार जितेंद्र शर्मा ने अपनी मधुर गायकी से सबका दिल जीत लिया। ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से चुने गए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें जितेंद्र ने सोलो क्लासिकल सिंगिंग श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया।
जितेंद्र शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु, माता-पिता और निरंतर साधना को दिया। यह प्रतियोगिता डायरेक्टरेट ऑफ प्रिजन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (DPRND) द्वारा आयोजित की गई थी और मेज़बानी तेलंगाना राज्य ने की।
हिमाचल प्रदेश के लिए यह उपलब्धि न केवल संगीत प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है बल्कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का भी गौरवपूर्ण परिचायक है। 



