सरकारी स्कूलों में होगी सख़्त निगरानी: प्रिंसिपल की गैरहाज़िरी और शिक्षकों की मनमानी पर शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में ढिलाई पर सख़्त रुख़ अपनाया है। 9 सितंबर को शिक्षा निदेशालय की ओर से शिमला के खलीनी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई गंभीर लापरवाहियां सामने आईं।
बताया जा रहा है कि विद्यालय की प्रिंसिपल 8 और 9 सितंबर को बिना अनुमति अनुपस्थित रहीं। शिमला के उपनिदेशक (माध्यमिक) ने भी इसकी पुष्टि की कि उन्हें कोई अवकाश स्वीकृति नहीं दी गई थी।
इतना ही नहीं, निरीक्षण में यह भी पाया गया कि राजनीति शास्त्र और इतिहास विषय के व्याख्याता कक्षा में “हेल्प बुक्स” से पढ़ा रहे थे। यह पूर्व में जारी सरकारी निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री ने सभी उपनिदेशकों (प्राथमिक, माध्यमिक व गुणवत्ता) को नियमित रूप से औचक निरीक्षण करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली आगामी बैठक (16 सितंबर 2025) में इन निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा की जाएगी।



