जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र देवांश मौदगिल ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 3 स्वर्ण, 1 रजत पदक – विश्वविद्यालय का नाम किया रोशन

सोलन के वाकनाघाट स्थित जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JUIT) के छात्र देवांश मौदगिल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मेहनत और जुनून से बड़ी से बड़ी ऊँचाइयाँ हासिल की जा सकती हैं। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) के अंतिम वर्ष के छात्र देवांश ने 30वीं हिमाचल प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप (ISSF – राइफल एवं पिस्टल) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता 14 से 18 अगस्त 2025 तक सिरमौर जिले के धौला कुआं में आयोजित हुई थी।
देवांश ने अपने बेहतरीन निशाने से इन श्रेणियों में पदक जीते –
-
50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर पुरुष (ISSF) – 🥇
-
50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष (ISSF) – 🥈
-
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर पुरुष (ISSF) – 🥇
-
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष (ISSF) – 🥇
इस जीत के बाद देवांश ने विश्वविद्यालय के सीईओ, कुलपति, रजिस्ट्रार, डीन और संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन के लिए आभार जताया। वहीं JUIT के प्रोफेसरों और अधिकारियों ने देवांश और उनके परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्र बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।
देवांश की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है कि पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बनाकर शानदार सफलता पाई जा सकती है।



