विविध

सरकारी एवं निजी एम्बुलेंस को जीपीएस से जोड़ने के होंगे प्रयास

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

 
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिला के सभी उपमंडल में ब्लैक स्पॉट्स की सूची तैयार की जाए ताकि उनके सुधार के लिए वित्तीय प्रावधान किया जा सके।
उपायुक्त आज यहां आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने पुलिस विभाग को उपमंडलवार सड़क दुर्घटनाओं का विस्तृत डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि उसके आधार पर ठोस कदम उठाए जा सकें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभागों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, ब्लैक स्पॉट्स को प्राथमिकता से चिन्हित कर उनका सुधार करने, सड़क चिन्हों एवं चेतावनी पट्टिकाओं की उचित व्यवस्था करने तथा आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया।

शिमला के एक विद्यालय में होगा सड़क सुरक्षा पार्क का निर्माण
उपायुक्त ने बताया कि शिमला के एक विद्यालय में सड़क सुरक्षा पार्क का निर्माण किया जाएगा, जहां अन्य स्कूलों के बच्चे भी आकर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक हो सकें। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शहर के प्रवेश द्वारों एवं प्रमुख स्थानों पर सड़क चिन्ह और चेतावनी पट्टिकाएं स्थापित की जाएंगी।
जिला में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए समय-समय पर रैलियों एवं शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिमला शहर में एक विशेष जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी तथा जिला के सभी स्कूलों में भी ऐसी गतिविधियां निरंतर चलती रहेंगी। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग को नवीनतम प्रौद्योगिकी पर आधारित सड़क निर्माण कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें संबंधित विशेषज्ञों और विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा एक मेगा रक्तदान शिविर

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को आवश्यकता अनुसार रक्त उपलब्ध हो सके। इस अवसर के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही वाहन चालकों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने की बात भी कही गई।
  1. सभी सरकारी एवं निजी एम्बुलेंस को जीपीएस से जोड़ने के किए जाएंगे प्रयास
    उन्होंने कहा कि जिला की सभी सरकारी एवं निजी एम्बुलेंस को जीपीएस से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे ताकि दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित हो सके। विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर एम्बुलेंस की जांच करने के निर्देश भी दिए गए ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
    बैठक में सभी अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े अपने-अपने सुझाव साझा किए। उपायुक्त ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आह्वान किया ताकि सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम किया जा सके और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाया जा सके।

    बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल शर्मा, डीएसपी शक्ति सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close