रोहडु व चिड़गांव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव सोमवार को आयोजित

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की प्रक्रिया समूचे प्रदेश के अंदर चली हुई है इसी कड़ी में जिला शिमला के सुनी, शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण, ठियोग, कुसुम्पटी-जुनगा, जुब्बल इकाई के चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हो चूके हैं भारी बारिश के कारण स्थगित हुए सभी खण्डों के चुनाव भी 31 जुलाई,2023 से आरंभ हो रहे हैं जिसमें 31 जुलाई (सोमवार) को चिडगांव, रोहड़ू, चौपाल व नेरवा में करवाए जाएंगे । रोहडू व चिड़गांव में कुशाल शर्मा बतौर प्रभारी उपस्थित रहेंगे साथ में श्री नित्यानंद शदाट राज्य मुख्य प्रवक्ता एनपीएसईए व श्री अरविन्द मैहता विशेष तौर से उपस्थित रहेंगे। चुनाव प्रभारी कुशाल शर्मा ने कहा कि खण्ड चिडगांव के चुनाव 1-30 बजे अपराह्न व रोहड़ू खण्ड के चुनाव 3 बजे अपराह्न विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग में आयोजित किए जाएंगे। अतः सभी कर्मचारियों से आग्रह है कि वे बढ़चढ़ इस चुनाव में हिस्सा लें और एक सशक्त टीम तैयार करें ताकि कर्मचारियों की समस्याओं को उचित प्लेटफार्म पर उठाकर उनका निराकरण किया जा सके।



