नन्हें कदमों ने ऋतुओं को किया जीवंत, तारा हॉल जूनियर स्कूल में वार्षिक कॉन्सर्ट”

लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल जूनियर स्कूल में नन्हें बच्चों का रंगारंग वार्षिक कॉन्सर्ट
शिमला, 29 अगस्त।
लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल जूनियर स्कूल की नर्सरी कक्षा के बच्चों ने अपने वार्षिक कॉन्सर्ट “Dancing Through The Seasons” से सबका दिल जीत लिया। स्कूल सभागार में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ दादा-दादी व नाना-नानी भी मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पौधों को पानी देकर और पर्यावरण संदेश से जुड़ी प्रार्थना गीत के साथ हुई। इसके बाद नन्हें-मुन्नों ने वसंत, ग्रीष्म, वर्षा और शीत ऋतु पर आधारित कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने गीत-संगीत व समूह नृत्य से ऋतुओं की सुंदरता और महत्व को सजीव बना दिया।
इस मौके पर प्रबंध समिति की सचिव सिस्टर अपोलिना और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रीतु शर्मा भी मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा और प्रस्तुति की जमकर सराहना की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
प्रधानाचार्या ने शिक्षकों और स्टाफ के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभावकों का भी आभार जताया। वहीं अभिभावकों ने भी बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास की प्रशंसा की।


