असर विशेष: धोखेबाज करवाचौथ…

प्रदेश में धोखेबाज करवाचौथ है हैरान हो गए ना लेकिन यह सच है प्रदेश महिला आयोग और नारी संगठन सूत्रा संगठन ने यह खुलासा किया है, जिसमें एक वर्ष में दस से पन्द्रह केस ऐसे आ रहे हैं, जिसमें लड़कियां शिकायत कर रही है कि वह शादी का झांसा देने के बाद कई वर्षों तक करवाचौथ के व्रत करवाए और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया, जिसकी शिकायत प्रदेश महिला आयोग और सूत्रा नारी संगठन में लड़कियों ने करवाई है।
शिकायत में सामने आया है कि लड़कों ने उन लड़कियों के पैसों पर खूब मौज उड़ाई, जिसमें एक महिला आयोग में भी सोलन का केस दर्ज किया गया कि लड़को सरकारी नौकरी में कार्यरत भी और लड़का चंड़ीगढ़ का था फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई और बाद में लड़का जब सोलन लड़कों से मिलने आता था, तो उससे देरों पैसे बटोरकर चडौगढ़ लौट जाता था जिसमें वह जल्द ही उससे शादी करने का वादा कर जाता था, लेकिन ऐसा न हुआ और लड़कों से लाखों रुपए ऐंठ कर वह चंडीगढ़ से आया ही नहीं ऐसा ही केस सूत्र में भी बताया जा रहा है कि जिसमें गांव में आयोजित कार्यशाला में एक लड़की ने पास के गांव के लड़के के साथ मंदिर में विवाह किया लगभग तीन वर्ष तक उसके लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा और बाद में वह कोर्ट विवाह करने से मुकर गया।
फिलहाल इस तरह के मामले दोनों क्षेत्रों में खूब आ रहे हैं, जिसे लेकर संबंधित संस्था और आयोग का मानना है कि बेटियों को भी इस तरह के मामलों से बचने के लिए काउंसिल किया जाता है, जहाँ प्रभावितों की भी समस्याएं निपटाने की पूरी कोशिश की जाती है, जिसमें दूसरे पक्षों को आयोग द्वारा नोटिस जारी किया जाता है।


