विविध

योगासन प्रतियोगिता का  पंजीकरण अब 3 मार्च तक, बीपीएल बच्चों की फीस घटाई

 

 हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ने प्रदेश योगासन प्रतियोगिता में पंजीकरण की तिथि अब 03 मार्च तक बढ़ा दी है। बीपीएल परिवारों के बच्चों की प्रतियोगिता फीस  250 रुपए से घटा कर 100 रूपए कर दी गई है। यह जानकारी प्रदेश योगासन खेल संघ  के महासचिव विनोद योगाचार्य ने दी।

उन्होंने बताया कि संघ के संरक्षक एवं चेयरमैन प्रो. जीडी शर्मा की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय किए गए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

योगासन खेल प्रतियोगिता में पंजीकरण की  तिथि पहले 28 फरवरी थी। यह प्रतियोगिता 7 मार्च से आरंभ होगी।  7 मार्च को क्वार्टर फाइनल राउंड होगा, 14 मार्च को सेमीफाइनल राउंड होगा व 21 तारीख को इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड होगा। इसके विजेता  24 से 26 मार्च तक राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। । 

प्रदेश प्रतियोगिता के लिए  पंजीकरण निम्नलिखित लिंक पर पंजीकरण करवाना होगा :

https://forms.gle/qDS1fnX8E6BsobQ78 

इस लिंक में पांच अनिवार्य आसनों की एक वीडियो जो कि 3 मिनट से अधिक न  हो बनानी होगी और वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके यूट्यूब लिंक को पंजीकरण लिंक पर पेस्ट करना होगा । अधिक जानकारी के लिए संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य से निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: 7018936931

#####

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close