विविध

ऑकलैंड हाउस स्कूल फ़ॉर बॉयज़ के कुमार अयाम एशियन स्केटिंग ट्रॉफी में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

 

शिमला, 21 अगस्त:

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

ऑकलैंड हाउस स्कूल फ़ॉर बॉयज़ के 8वी कक्षा के छात्र कुमार अयाम का चयन एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 20 से 24 अगस्त 2025 तक हिमाद्रि आइस स्केटिंग रिंक, देहरादून में आयोजित की जाएगी।
अयाम जूनियर सी वर्ग में 500 मीटर और 1000 मीटर की स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में चीन, जापान, मलेशिया, सिंगापुर और वियतनाम सहित 11 एशियाई देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
कुमार अयाम की इस उपलब्धि का श्रेय उनके लगातार परिश्रम और समर्पण के साथ-साथ उनके कोच श्री पंकज प्रभाकर और विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री रूबेन जॉन ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि, “यह हमारे विद्यालय, प्रदेश और देश के लिए गर्व का क्षण है। अयाम की मेहनत और अनुशासन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य और सफलता की कामना करते हैं।”
आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISAI) इस प्रतियोगिता का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण करेगा, जिससे पूरा देश अयाम और टीम इंडिया को #FireOnIce पर उत्साहित होकर देख सकेगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close