विविध
अपील: प्रकृति का दोहन ना करें: कर्नल डॉक्टर संजय शांडिल
स्वतंत्रता दिवस पर एक संदेश जनता के नाम

प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि, एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य वहन करें। प्रकृति का दोहन ना करें, भूमि कटाव, वन कटाव, अवैध निर्माण, वनस्पति विनाश, जंगलों में आग जैसी घटनाओं का पूर्ण बहिष्कार करें। व नशे से दूर रहने का प्रण लें ।
जागरूक युवा कर सकता है सशक्त प्रदेश का निर्माण।
जय हिंद जय भारत।
कर्नल डॉक्टर संजय शांडिल


