
सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जन्माष्टमी पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

शिमला। सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न धार्मिक पात्रों का रूप धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। कुछ बच्चे राधा-कृष्ण, कुछ राम-सीता एवं हनुमान के वेश में सजे, तो वहीं गोपियों ने अपने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। वहीं लड़कों के ऊर्जावान भांगड़ा ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

विद्यालय के प्राचार्य विजय सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय हर वर्ष इसी तरह से विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्वों को उत्साहपूर्वक मनाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक बुराइयों, विशेषकर नशे जैसी प्रवृत्तियों से भी दूर रखते हैं।


श्री ठाकुर ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों का स्टाफ इस प्रकार के आयोजनों में पूर्ण सहयोग देता है और बच्चों को अच्छे से तैयार करने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा की सफलता में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भव्य शोभायात्रा में विद्यालय परिसर एवं आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया और उपस्थित सभी ने इसे आनंदपूर्वक देखा।
( पढ़ते रहिए असर न्यूज)
– असर न्यूज से ज्योति, शिमला।




